MW 819 KHtz INDRAPRASTHA CHANNEL
JOKES
Laughter is the best medicine
तजुर्बा मिनी- पिताजी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप? पिताजी- मैं क्योंकि मैं तुम्हारा बाप हूं, दूसरे उम्र में भी तुम से बड़ा हूं और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है। मिनी- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी? पिताजी- कोलम्बस ने की थी। मिनी- कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा।
तजुर्बा
मिनी- पिताजी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?
पिताजी- मैं क्योंकि मैं तुम्हारा बाप हूं, दूसरे उम्र में भी तुम से बड़ा हूं और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।
मिनी- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी?
पिताजी- कोलम्बस ने की थी।
मिनी- कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा।
2 में से 2 गये अध्यापक (चिंटू से)- 2 में से 2 गये कितने बचे? चिंटू (अध्यापक से)- समझ में नही आया। अध्यापक- बेटा तुम्हारे पास 2 रोटी है, तुमने 2 रोटी खा ली, तुम्हारे पास क्या बचा? चिंटू- सब्जी..
2 में से 2 गये
अध्यापक (चिंटू से)- 2 में से 2 गये कितने बचे?
चिंटू (अध्यापक से)- समझ में नही आया।
अध्यापक- बेटा तुम्हारे पास 2 रोटी है, तुमने 2 रोटी खा ली, तुम्हारे पास क्या बचा?
चिंटू- सब्जी..
आप कौन से प्रधानमंत्री है पिता (पुत्र से)- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा? पुत्र (पिता से)- जी वो प्रिंसीपल सर का बेटा फेल हो गया.. पिता- मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं? पुत्र- वो खान साहब का बेटा फेल हो गया.. पिता- लेकिन तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा? पुत्र- वो डॉक्टर साहब का बेटा फेल हो गया. पिता (गुस्से से)- बेवकूफ मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं। पुत्र- तो आप कौन से प्रधानमंत्री है जो आपका बेटा पास हो जायेगा।
आप कौन से प्रधानमंत्री है
पिता (पुत्र से)- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र (पिता से)- जी वो प्रिंसीपल सर का बेटा फेल हो गया..
पिता- मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं?
पुत्र- वो खान साहब का बेटा फेल हो गया..
पिता- लेकिन तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र- वो डॉक्टर साहब का बेटा फेल हो गया.
पिता (गुस्से से)- बेवकूफ मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं।
पुत्र- तो आप कौन से प्रधानमंत्री है जो आपका बेटा पास हो जायेगा।
छह घंटे स्कूल टीचर, ‘तुम दिन में आठ घंटे सोया करो।’ छात्र, ‘ऐसा कैसे हो सकता है सर, स्कूल तो सिर्फ छह घंटे तक होता है।’
नजर नही आ रहा है राजू (डॉक्टर से)- लगता है मैं अंधा हो गया हूं। डॉक्टर ने राजू की आखों को चेक किया और कहा नही बेटा तुम्हारी आखें तो ठीक है। राजू- तो फिर अखबार में मुझे पास छात्रों की लिस्ट में मेरा रोल नंबर क्यों नजर नही आ रहा है?
नजर नही आ रहा है
राजू (डॉक्टर से)- लगता है मैं अंधा हो गया हूं।
डॉक्टर ने राजू की आखों को चेक किया और कहा नही बेटा तुम्हारी आखें तो ठीक है।
राजू- तो फिर अखबार में मुझे पास छात्रों की लिस्ट में मेरा रोल नंबर क्यों नजर नही आ रहा है?
Page-2
Page-3
पास कब होगा ज्योतिष (चिंटू का हाथ देखकर)- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे। चिंटू के पिताजी (ज्योतिष से)- पढ़ तो ये तीन साल से रहा है, ये तो बताइये की पास कब होगा।
ज्योतिष (चिंटू का हाथ देखकर)- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
चिंटू के पिताजी (ज्योतिष से)- पढ़ तो ये तीन साल से रहा है, ये तो बताइये की पास कब होगा।
मन से प्रार्थना अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर मन से प्रार्थना करें तो भगवान आपकी ख्वाहिश जरूर पूरी करेगा। छात्र (अध्यापक से)- ये सब झूठ है सर.. अध्यापक- क्यों? छात्र- अगर वो सच होता तो, अब तक आप दूसरे स्कूल में चले जाते।
मन से प्रार्थना
अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर मन से प्रार्थना करें तो भगवान आपकी ख्वाहिश जरूर पूरी करेगा।
छात्र (अध्यापक से)- ये सब झूठ है सर..
अध्यापक- क्यों?
छात्र- अगर वो सच होता तो, अब तक आप दूसरे स्कूल में चले जाते।
Entertain your children with Bal Karyakram