डॉक्टर
सर्वपल्ली राधाकृष्णन (५
सितम्बर १८८८ – १७ अप्रैल
१९७५) भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति
(१९५२ - १९६२) और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। उनका जन्म दक्षिण
भारत के तिरुत्तनि स्थान मे हुआ था जो चेन्नई से ६४ किमी उत्तर-पूर्व
मे है। उनका जन्मदिन (५
सितम्बर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता
है।
सन्
1962 में जब वे राष्ट्रपति
बने थे, तब कुछ शिष्य और
प्रशंसक उनके पास गए थे।
उन्होंने उनसे निवेदन
किया था कि वे उनके जन्मदिन
को शिक्षक दिवस के रूप
में मनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, 'मेरे जन्मदिन
को शिक्षक दिवस के रूप
में मनाने से निश्चय ही
मैं अपने को गौरवान्वित
अनुभव करूँगा।' तब से 5 सितंबर
सारे देश में शिक्षक दिवस
के रूप में मनाया जा रहा
है।